सदन में 3436 करोड़ 56 लाख 32 हजार का प्रथम अनुपूरक बजट पेश, वेल में विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित

रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बाच सदन में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया गया। यह अनुपूरक बजट 3436 करोड़ 56 लाख 32 हजार रुपए का है। वहीं बजट पेश करते समय बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। बीजेपी विधायक वेल में घुस गए। बीजेपी विधायकों ने हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ो के भी नारे लगाए। इस पर सीएम भी बीजेपी विधायकों को चिढ़ाते हुए छाती पीटने का इशारा किया। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग करने लगे। इसके बाद वे वेल में घुस गए। इस बीच स्पीकर ने कई बार उन्हें टोका। लेकिन बीजेपी विधायकों का हंगामा जारी रहा। रिपोर्टर की टेबल को थपथपाकर बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि दूसरी पाली में सुखाड़ पर चर्चा होगी इसलिए सदन को बाधित नहीं किया जाय. स्पीकर ने भी कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भी यह तय हुआ है की आज दूसरी पाली में इस विषय पर चर्चा होगी. हंगामा होता देश स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12ः30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *