कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में हुई कमेटी विस्तार को लेकर बैठक,मिशन 2024 पर विशेष चर्चा
खूंटी : जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस कमेटी विस्तार को लेकर बैठक हुई। यह बैठक पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा के आवास पर हुई। बैठक में संगठन विस्तार और मिशन 2024 पर विशेष रूप से चर्चा हुई।
सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को किसी भी हालत में जीतने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नई कमेटी पूरे जोश के साथ संगठन के लिए काम करेगी।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी का विस्तार करने का फैसला लिया गया है। नई कमेटी में किसको क्या दियित्व दिया जायेगा उसका फैसला 26 जनवरी के बाद होगा।
वहीं जिला महासचिव सयूम अंसारी ने कहा कि नई कमेटी में तेज तर्रार कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जायेगी। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी मजबूती रूप फेश करेगी और जीतेगी।
जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि जिला कमेटी से लेकर प्रखंड कमेटी,पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी को मजबूत करना मेरी जिम्मेवारी है। जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने मुझे जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दिया है। मैं पूरी ईमानदारी से जिला संगठन को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हूं। आने वाले लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव,दोनों पर इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी की जीत होगी। जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी संगठन मजबूत हुई है। इसके बाद पार्टी का हाथ जोड़ो अभियान चलाया जायेगा।
वहीं विलसन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पार्टी संगठन के लिए एकजुट है। इस अवसर पर ओपी मिश्रा,अरुण सांगा,रामकृष्ण चौधरी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।