लखपति किसान पहल योजना को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़: शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में महिला लखपति किसान पहल योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम पीपीआईए फेलो सुश्री श्वेता वर्मा एवं श्री भावेश कुमार ने उप विकास आयुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी कि ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा ट्रांसफार्म रूरल इंडिया संस्था के सहयोग से महिला किसानों कि आए प्रति वर्ष औसतन एक लाख रुपए या उससे अधिक रखने के उद्देश्य से महिला लखपति किसान पहल योजना संचालित है। इस दौरान उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपस्थित सभी को योजना के तहत कन्वर्जेंस के माध्यम से कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग, सहायता समूहों सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को नई तकनीक एवं एक समय में सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़कर किस प्रकार से वे अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकती हैं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहां की महिला लखपति किसान पहल योजना के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए उप विकास आयुक्त ने जेएसएलपीएस को नोडल एजेंसी की तरह कार्य कर अन्य विभागों के साथ समन्वय करने व लाभुकों का चयन कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया वहीं उप विकास आयुक्त ने लाभुकों के चयन हेतु प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से बीएलसीसी की बैठक आयोजित करने पर चयन के उपरांत लाभुकों की सूची जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। श्री टोप्पो ने लाभुकों के चयन के दौरान डुप्लीकेसी पर विशेष ध्यान रखने एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों कि बेहतर ब्रांडिंग कर उन्हें आम जनों तक पहुंचाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने बैठक मैं उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य को महिला लखपति किसान पहल योजना को सफल बनाने व पशुपालन के क्षेत्र में अपनाए जाने वाले विभिन्न तकनीकों के संबंध में सभी को जानकारी दी।
बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एसएमपीओ, पीपीआईए फेलो सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *