माओवादी संगठन ने आजादी के अमृत महोत्सव का बहिष्कार करने की अपील की
रांचीः भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन ने आजादी के अमृत महोत्सव का बहिष्कार करने की अपील की है. इसको लेकर संगठन की ओर से प्रेस रिलिज जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त को मनाया जा रहा है. माओवादी संगठन उसका बहिष्कार करने का आह्वान करती है, इसे काला दिवस के रुप में मनाने के लिए कहा है. हालांकि स्वतंत्रता दिवस पर नक्सली चुनौती से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिलों को अधिकतम सतर्कता बरतने को कहा है. अपने इलाके की हर गतिविधि पर निगाह रखने तथा लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है.

