सदर अस्पताल में व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रबंधन सख्त
रांची : राजधानी के दूसरे बड़े सरकारी हॉस्पिटल सदर में व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर प्रबंधन सख्त है. मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे है. वहीं मरीजों के हित में कदम उठाते हुए प्रबंधन ने सदर हॉस्पिटल में एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) की एंट्री पर रोक लगा दी है. जिससे कि वे न तो डॉक्टरों से संपर्क कर सकेंगे और न ही मरीजों से. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मरीजों को बाहर से दवाएं न खरीदनी पड़ी. वहीं एमआर भी ओपीडी में डॉक्टरों पर दबाव नहीं बना सकेंगे. बताते चलें कि कुछ दिन पहले तक ओपीडी में एमआर की भीड़ लगी रहती थी. जो खास कंपनियों की दवाएं लिखने का दबाव डॉक्टरों पर बनाते थे. वहीं इससे मरीजों की जेब पर डाका पड़ रहा था. लेकिन अब प्रबंधन के आदेश के बाद मरीजों की जेब नहीं कटेगी.

