रजरप्पा कोयलांचल के आवासीय क्वार्टर से लाखों की चोरी
रजरप्पा :सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल के आवासीय कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या ए 7/137 में शुक्रवार को अज्ञात चोरों द्वारा लाखों की चोरी करने का मामला सामने आया है। उक्त क्वार्टर में मारंगमरचा स्थित विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार भारती रह रहे थे। जो अपने परिवार के साथ धनबाद गए हुए थे और उनका क्वार्टर बंद था। इस बीच जब शुक्रवार को वह रजरप्पा वापस लौटे तो देखा कि क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर अलमारी को भी टूटा हुआ पाया और देखा कि सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इस संबंध में भुक्तभोगी रंजीत कुमार भारती ने बताया कि क्वार्टर में रखे टीवी, पंखा, मिक्सी, मंगलसूत्र, पायल, इंडक्शन सहित लगभग एक लाख के सामान की चोरी हो गई है। उन्होंने फौरन इस घटना की जानकारी रजरप्पा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा थाना के अवर निरीक्षक संजय नायक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इधर, क्वार्टर में चोरी होने की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिन्हा भी वहां पहुंचे और उन्होंने भुक्तभोगी से पूरी जानकारी ली।

