श्रमिक संघ ने 2 घंटे तक किया जीएम कार्यालय का घेराव
रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर रांची बिजली वितरण सप्लाई एरिया बोर्ड के जीएम कार्यालय का घेराव किया गया जो दोपहर 12:00बजे से लेकर 2:00 बजे तक किया गया। घेराव का नेतृत्व संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने किया ।
इससे पूर्व कुसाई मैदान से सैकड़ों की संख्या में रांची बिजली वितरण के रांची,लोहरदगा, गुमला,सिमडेगा, खूंटी के विधुत कर्मी शामिल हुए। राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सह: मुख्य अभियंता श्री प्रि’के श्रीवास्तव ने श्रमिक संघ को आस्वस्त करते हुए कहा कि आपके सभी जायज मांगों को विभाग पूरा करेगा और जो भी पॉलिसी मैटर है उसको लेकर निगम मुख्यालय को अनुशंसा कर भेजी जाएगी । उन्होंने मौके पर ही मांग से संबंधित
मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया ।झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से निम्न ज्ञापन सोपा गया।

