प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष ने सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ की बैठक,लिए कई निर्णय

-रांची: आगामी लोकसभा चुनाव और पार्टी के विस्तार और ब्लू प्रिंट तैयार करने हेतू झारखण्ड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष सह सांसद श्री खीरु महतो की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रमंडल प्रभारियों के साथ पार्टी कार्यालय में बैहक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

  1. झारखण्ड में संगठन को सुदृढ करने हेतु बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जननायक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झारखण्ड में आमंत्रित कर भव्य स्वागत का प्रस्ताव पारित किया, जिसमें लाखों की संख्या में पूरे झारखण्ड से कार्यकर्ता और सम्मानित सदस्य जुटेंगे।
  2. उपरोक्त हेतु सभी अध्यक्षों और प्रमंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर अपने- अपने क्षेत्र की रणनीति बनाने का कार्य दिया गया।
  3. पार्टी की नीतियों को संगठन के मार्फ़त प्रमण्डल होते हुए ,जिला और प्रखंड- पंचायत स्तर तक ले जाना है ।
  4. झारखण्ड में इंडिया टीम के सभी सहयोगी दलों को अपनी संगठनात्मक एकता से इतना मज़बूत करना है कि पार्टी संगठन न सिर्फ एक राजनीतिक मज़बूती प्रदान करे बल्कि त्याग और प्रेम के सन्देश के साथ इंडिया परिवार के लिए मज़बूत फैब्रिकेशन का भी काम करे।
  5. गौरतलब हो कि नीतीश कुमार के स्वागत समारोह की तैयारियों के आलोक में समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु झारखण्ड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक कुमार चौधरी, ( मंत्री, भवन निर्माण
    विभाग ,बिहार) 28 और 29 नवम्बर को और जनता दल ( यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन आगामी 30 नवम्बर को राँची में उपस्थित रहेंगे और पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
    आज की इस बैठक में अध्यक्ष खीरु महतो के अलावा रेणु गोपीनाथ पणिकर, डॉ० आफताब जमील, श्रवण कुमार, कामेश्वर नाथ दास, मो हसीब खां, श्रीभगवान सिंह, राम स्वरूप यादव, ,राजू सिंह, सरयू गोप , जगदीश महतो ज्योतिन्द्र , मुनी टुडू, सागर कुमार, अख्तर हुसैन खान,
    रंजन कुमार, राणा प्रताप सिंह, कोमल चौधरी, अशोक कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार वर्मा, महेश कुमार श्रीवास्त, प्रदीप रजक, मानिक राय,मनोज शाही,तेतरा महतो, प्रकाश कुमार महतो, एहराम मुण्डा, मो हसीब अंसारी, मनोज कुमार दुबे, अवध किशोर सिंह, रामाशीष कुमार, डी० एन० मुण्डा, लालचन महतो, गौतम मंडल, दिनेश कुमार सिंह,दीप नारायण सिंह , कृष्णा सिंह घटवार,
    अर्जुन कुमार मेहता, प्रभुलाल कुशवाहा, मिथलेश सिंह, कुमेश्वर महतो, संजय कुमार, नागमणि सिन्हा,विश्राम मुण्डा, शैलेन्द्र महतो, कौशलेन्द्र कुमार, नितेश प्रकाश राम, प्रदीप महतो, मनोज कुमार सिंह,कृष्ण कुमार मिश्रा, रामजी प्रसाद , प्रवक्ता डॉ विनय भरत तथा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *