योगा विभाग सेमेस्टर तीन की परीक्षा फल जारी करने को लेकर रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मिला आजसू का प्रतिनिधिमंडल

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला एवं पीजी सचिव विपिन कुमार यादव के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा से मुलाकात कर उन्हें यूजी सेशन 2017–20 एवं 2018–21 के छात्र छात्राओं की समस्याओं से अवगत कराया।

आजसू के सदस्यों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा से अनुरोध किया की सेशन 2017–20 एवं 2018–21 की स्पेशल परीक्षा जल्द से जल्द कराई जाए एवं योग विभाग यूजी सेशन 2021–23 का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि तय समय सीमा में यूजी सेशन 2020–23 का कोर्स कंप्लीट किया जा सके।

वही मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने आजसू के सदस्यों के भरोसा दिलाया के यूजी के जेनेरिक स्पेशल पेपर का एग्जाम सेमेस्टर वन और थ्री के नए सत्र के साथ लिया जाएगा वही सेमेस्टर 2 और 4 एग्जाम के लिए जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी जिसका की नोटिफिकेशन आज शाम तक जारी कर दिया जाएगा एवं पीजी अंतर्गत यूजी योग विभाग का परीक्षाफल दो दिन में प्रकाशित कर दिया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अभिषेक शुक्ला, विपिन कुमार यादव, सूरज कुमार, अंजू, सुमित, जिम्मी, दीपिका, सहलजी, के अलावा के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *