त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके कराने को लेकर मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अबु इमरान की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समाहरणालय सभागार में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक जानकारियां साझा की।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के तहत लातेहार जिला में 4 चरण में जिला परिषद सदस्य के पद , पंचायत समिति सदस्य के पद ,मुखिया के पद, ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतु निर्वाचन होना है। चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। इसलिए आप सभी बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण लें। क्योंकि वे ही बतौर मास्टर ट्रेनर अन्य मतदान कर्मियों को निर्वाचन की ट्रेनिंग देगें। प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी के फुल आपरेशन की एक-एक जानकारियां दी गई। उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों के सभी सवालों के जवाब भी दिये गए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के द्वारा ही किसी कार्य का बेहतर व शत प्रतिशत संपादन कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी बंधन लांग व प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार भगत द्वारा मास्टर ट्रेनरों को मतपेटी की पूर्ण कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। सीलिंग, मतदान की प्रक्रिया, संबंधित कागजात संधारण से संबंधित सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस क्रम में मास्टर ट्रेनरों के सवालों का जवाब देते हुए वरीय पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का सही-सही अनुपालन करने की बात कही। प्रशिक्षण में नामांकन से लेकर सभी प्रपत्र के बारे में मास्टर ट्रेनरों को ठीक से समझाया गया। मतपेटिका के संबंध में भी बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी बंधन लांग व प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार भगत द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित 25 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *