शराब व्यवसायी योगेन्द्र तिवारी के 6 ठिकानों पर इडी ने की छापेमारी

दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में इडी की टीम ने सबेरे सबेरे पांच से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी शुरू करके हड़कंप मचा दिया है। दुमका में इडी के आने की खबर सुनकर लोगों में दहशत और उत्सुकता दोनों है
झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार की सबेरे इडी टीम ने शराब व्यापारी योगेन्द्र तिवारी के गिलाड़पाड़ा स्थित कार्यालय सहित 6 स्थानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार इडी टीम की टीम योगेन्द्र तिवारी के साथ काम करने वाले लोगों के घरों में पहुंच कर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार इडी की टीम कुमारपाड़ा के पप्पु शर्मा और अनिक सिंह के घर में छापेमारी कर रही है। टाटा शोरूम चौक में स्थित टाटा ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क के शोरूम में पहुंचकर छापेमारी कर रही है इडी की टीम खिजुरिया में स्थित टाटा मोटर्स के शोरूम में भी छापेमारी कर रही है योगेन्द्र तिवारी से जुड़े डंगाल पाड़ा के डोना मिश्रा के घर भी इडी की टीम जांच कर रही है। एक तरफ जहां छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी चर्चा चल रही है कि यह शराब घोटाले से जुड़ी हुई कार्रवाई है लेकिन इडी की ओर जानकारी देने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह छापेमारी क्यों की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *