बिहार व यूपी के लोगों के बारे में केजरीवाल की टिप्पणी विकृत मानसिकता का प्रतीक : मांझी
अनूप कुमार सिंह
पटना/नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहार व यूपी के लोगों को लेकर दिए गए बयान की केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त आशय कि जानकारी देते हुए मांझी ने कहा कि यह यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला नया भारत है। जो विश्वगुरु बनने की राह में लगातार आगे बढ़ रहा है। अतः इस देश में ऐसी विकृत मानसिकता को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। गौरतलब
हो कि केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता को बरगलाकर वोट लेना उनकी पुरानी आदत रही है। वह सरकार भी बनाते आए हैं। लेकिन इस बार दिल्ली की जनता सचेत है। उन्हें विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगी। बता दें कि गत दिनों अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बिहार व उत्तर प्रदेश से लोगों को दिल्ली लाकर उनका फर्जी वोट बनाया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद दिल्ली ही नहीं पूरे देश की सियासत भी गरम हो गई है। वहीं बिहार व यूपी के लोगों में भारी आक्रोश है।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, बिहार और यूपी के अधिकांश लोग दिल्ली के हर क्षेत्र में रहते हैं, उनका परोक्ष और अपरोक्ष रूप से दिल्ली के विकास में अहम भूमिका रहती है, ऐसे में उनको लेकर इस तरह का बयान देना न केवल उन्हें अपमानित करता है, बल्कि देश की एकता और अखंडता को भी चुनौती देता है, जिसे यह देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि किसी राज्य से पहले देश होता है और एकता और अखंडता इस देश की अस्मिता में है, इसीलिए इसे जो चुनौती देगा, देश की जनता उसे सबक सिखाएगी।

