बोड़ेया के 350 साल पुराने मदन मोहन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा की धूम
कांके: बोड़ेया के 350 साल पुराने मदन मोहन मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा स रास महोत्सव धुम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में आरती एवं विशेष पूजन के साथ भोग लगाया गया.इस अवसर पर मंदिर परिसर के बाहर रात भर मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया कार्तिक पूर्णिमा में राजसभा सांसद डॉ आदित्य साहु भी दर्शन किये इसके बाद भक़्तगण मंदिर में पूजा किये एवं भगवान के दर्शन कर अपने आप को गर्वान्विक महसूस किये. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु नारायण तिवारी. सचिव मनोज तिवारी. कोषाध्यक्ष गोपाल नारायण तिवारी. संरक्षक गोविन्द तिवारी. सदस्य राकेश नारायण तिवारी. मुरारी तिवारी अभय तिवारी. विनय तिवारी मनोहर तिवारी एवं मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं गांव के लोगो का विशेष योगदान रहा.

