कांके रोड सरना समिति सरहूल से पहले करेगी महिला शाखा का विस्तार
रांची: कांके रोड स्थित शहदेव मैरेज हॉल में रविवार को कांके रोड सरना समिति बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति का महासचिव राजेश लकड़ा ने किया।संचालन समिति के सलाहकार प्रकाश टोप्पो ने किया।
बैठक में आगामी एक अप्रैल को आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सरहूल की तिथि निर्धारित की गई।जिसे देखते हुवे कांके रोड सरना समिति महिला शाखा बनाने को लेकर विचार विमर्श किया।साथ ही सिरमटोली स्थित केन्द्रीय सरना स्थल के मुख्य द्वार के सामने फ्लाईओवर निर्माण कार्य किये जाने का कांके रोड सरना समिति ने कड़ी विरोध भी जताया है।
कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने कहा है कि हम आदिवासी समाज बहुत ही शांतिप्रिय लोग हैं। हम विकास विरोधी नहीं है।
मगर कोई हमारे धार्मिक धरोहरों को समाप्त करके विकास करे तो वैसा विकास हमें नही चाहिए।
मुण्डा ने कहा की समय रहते राज्य सरकार जो एलएनटी कंम्पनी फ्लाईओवर निर्माण कार्य करा रही है उसे तत्काल रोकने का आदेश दे नही तो हम आदिवासी समाज चुप नही बैठेंगे।
कांके रोड सरना समिति के सलाहकार प्रकाश टोप्पो ने कहा कि कांके रोड सरना समिति बहुत जल्द कठहर गोन्दा,मिसिर गोन्दा तथा भिट्ठा मौजा से जनसंम्पर्क कर महिला शाखा गठन करेगी और आदिवासी समाज को एकजूट करेगी।
उपसचिव लखन मुण्डा ने कहा कि आज आदिवासियों के उपर चौतरफा हमला हो रहा है। कही आदिवासियों के धार्मिक,समाजिक स्थलों पर अतिक्रम किया जा रहा है, कही आदिवासियों के बहन बेटियों पर शोषण अत्याचार किया जा रहा है ऐसे में आदिवासियों को एक जूट होना होगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा,महासचिव राजेश लकड़ा उपसचिव लखन मुण्डा सलाहकार प्नकाश टोप्पो कार्यकारी अध्यक्ष शशी मुण्डा पहान टिंकल पहान, सचिव रंजीत पहान सक्रिय सदस्य विशेश्नर मुण्डा,गुडडू मुण्डा,अमित खलखों,अमन मुण्डा,राजेश मुण्डा तिर्की,लखन मुण्डा,दिपू मुण्डा,प्रदीप मुण्डा,अमन हेमरोम इत्यादि लोग मौजूद थे।

