कनीय अभियंता सुधांशु कुमार ने लगाई फांसी,घटना के बाद जांच में जुटी रजरप्पा पुलिस

रामगढ़ : गोला प्रखंड में पंचायती राज विभाग में पदस्थापित कनीय अभियंता सुधांशु कुमार उम्र 30 वर्ष का शव सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के क्वार्टर में फांसी के फंदे से झूलता हुआ बरामद किया गया।बताया जाता है की वह भुरकुंडा चिकोर का रहने वाला था।लोगों का कहना था कि 16 फरवरी को वह काम से आने के बाद रजरप्पा सीसीएल के क्वार्टर में था।पर जब सुबह देर तक क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुलने पर आस पास के लोगों को चिंता हुई की आखिर बात क्या है जो अबतक दरवाजा नहीं खुला है।इधर परिजनों ने सूचना पाकर रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल घटनास्थल पहुंचे और क्वार्टर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे जहां मृतक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला जिसे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इधर रजरप्पा पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *