चेंबर ऑफ कॉमर्स में किशोर दा का जन्मदिन मना

रांची : फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स में बॉलीवुड के मशहूर कलाकार किशोर कुमार का 93 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । गीतों के माध्यम से सभी सिंगर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । मेरी आवाज मेरी पहचान की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई थी । खंडवा में जन्मे आभास ने किशोर कुमार के नाम से पहचान बनाई । आज भी किशोर दा के गीत हर किसी के जुबान पर होते हैं । किशोर कुमार एक भारतीय पार्श्वगायक अभिनेता , संगीत निर्देशक , गीतकार , लेखक , निर्देशक , निर्माता और पटकथा लेखक थे । वह भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक थे । पूरे देश में किशोर कुमार को याद किया जाता है । इस मौके पर आनंद जालान , अध्यक्ष धीरज तनेजा, उपाध्यक्ष दीनदयाल बरनवाल , महासचिव राहुल मारू ,बॉलीवुड एक्टर देवेश खान , साबिर हुसैन , अरशद उबैद , शोएब उर रहमान , बुलंद अख्तर , कुमार गहलोत , कविता होरो , गौरव कुमार , मन्तोष कुमार, नेसार व अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *