झामुमो का उपवास कार्यक्रम सातवें दिन भी जारी, हजारीबाग से आए कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
रांची: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो का उपवास और न्याय यात्रा लगातार जारी है। बुधवार को उपवास कार्यक्रम का सातवां दिन रहा। हजारीबाग से आए जिला संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक संजीव बेदिया के नेतृत्व में सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में उपवास पर बैठे।
मौके पर संजीव बेदिया ने कहा जब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी तब भाजपा ने इतने दिनों से शासन करने के बाद खजाना खाली कर दिया था और उसके बाद से ही हेमंत सोरेन ने किस तरीके से व्यवस्था को देखा कोविड में भी आपने देखा कि हवाई जहाज से भी हमारे मजदूर भाईयों को हवाई जहाज से लाने का काम किया और कई तरह की योजनाओं से लोगों को जोड़ने का काम किया। और इसी सभी कारणों से भाजपा अपनी ज़मीन खिसकती देख साजिश के तहत हेमंत सोरेन जी को जेल भेजने का काम किया है। इसके विरोध मे गांव गांव में लोगों में बहुत आक्रोश है और आपको दिख भी रहा होगा कि उपवास कार्यक्रम में भारी संख्या में हजारीबाग जिला से लोग आए हैं।
वहीं रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि बापू वाटिका के समक्ष हम बापू के अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए यहां शांतिपूर्वक तरीके से उपवास पर बैठे हैं। उपवास कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हजारीबाग जिला संयोजक मंडली सदस्य गौरव पटेल, संजय सिंह, नीलकंठ महतो, मुकेश राउत, शंकर साव, राजा ख़ान, उज्जवल सिंह, विनेश पासवान, लखन महतो, सूरज बेसरा, विनोद हेंब्रम, संतोष सिंह, जितेंद्र बेदिया, विनोद बेदिया, संजय करमाली, इजहार अंसारी, यासीन ख़ान, कुदुस अंसारी, सरफराज अहमद, बिरेंद्र राणा, कमाल खुरैसी, रामकिशोर मुर्मू, सलीम अंसारी, शोएब अख़्तर एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।