दूसरे दिन भी झामुमो ने निकाला न्याय पद यात्रा,गरजे झामुमो नेता व कार्यकर्त्ता, कहा भाजपा परेशान करना करें बन्द

झुमरीतिलैया: झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय कमेटी के निर्देश पर झामुमो
प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रदेव यादव की अध्यक्षता में व संचालन उमेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को कोडरमा सदर प्रखंड के करमा में न्याय मार्च निकला।इस दौरान झामुमो कार्यकताओं ने हेमंत सोरेन की जल्द रिहाई के लिए सामूहिक पूजा-प्रार्थना के साथ न्याय मार्च की शुरूआत की।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि न्याय मार्च से भाजपा का सफाया होगा । जिस तरह से एक सीधे-साधे आंदोलनकारी के बेटे को साजिश के तहत सत्ता हासिल करने के लिए झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, झारखंड की सभी जनता समझ रही है, वहीं केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव, इश्लाम अंसारी व बैजनाथ मेहता ने हेमंत को जेल भेजे जाने को लेकर कहा कि झारखण्ड की जनता इसका मुंहतोड़
जवाब देगी। साथ ही कहा कि
जिस तरह से झारखंड के पूर्व
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को संवारने में लगे थे और जिस तरह से यहां विकास की धारा बह रहे थे,
यही बात भाजपा वालों को
नहीं पच रही थी, उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने की लालच में केंद्र सरकार की केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग कर लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को बदनाम कर जेल भेजने का काम किया है. वहीं जिला सचिव श्याम देव यादव व जिला प्रवक्ता संजय साजन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को ये पता नहीं कि झारखंड वासियों के दिलों में हेमंत सोरेन बसते हैं। रांची जाकर बहुत जल्द एक दिनी भूख हड़ताल करेगी । कहा कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भेजकर भाजपा आदिवासी के साथ शोषण करने का काम कर रही है। वहीं उपाध्यक्ष अशोक सिंह व जिला संयुक्त सचिव सेशंक सिंह उर्फ़ बब्लू ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा। न्याय मार्च में हमलोग एक-एक घर जाकर लोगों से मिलेंगे ओर भाजपा का घिनौना चरित्र के बारे में बताएंगे। इस मौके पर दिलीप कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार,महिला जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी , जिला सचिव बेबी देवी, प्रदीप चौधरी, गणेश राय, कामेश्वर भारती, मो सदाम, मो सिकंदर बक्स, मो वसीम, मो इरफ़ान, मो नजिब समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन
इधर आयोजित न्याय पद यात्रा के दौरान कई लोगों ने झामुमो नेताओं व हेमंत सोरेन पर आस्था जताते हुए सिकंदर बक्स व मेमन खातून के नेतृत्व में भाजपा समेत अन्य दलों को छोड़कर झामुमो का दामन थामा. जिसे पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *