पंचायत चुनाव के लिए मीडिया कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

चंदन रक्षित
पाकुड़: शहर के निजी होटल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी हरदीप पी जनार्दनन मौजूद थे। डीसी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में चार चरणों मे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शत प्रतिशत सफल बनने के लिए मीडिया कर्मी जिला प्रशासन का सहयोग करे। जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत पहचान पत्र को चुनाव व मतगनणा के दौरान अपने साथ रखे। बिना पहचान पत्र के किसी को अंदर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। किसी भी हाल में चुनाव की गोपनीयता को भंग नही करें। चुनाव व मतगनणा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा।
एसपी ने कहा कि चुनाव को भयमुक्त वार्तावरण में संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी बूथों में पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतदान केन्दों को तीन वर्गों में बंटा गया । जिसमें अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य वर्गो शामिल है। बूथों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संख्या में पुलिस अधिकारियो के साथ महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गई है। पिछले चुनाव में माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। तीसरी आंख से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी। डीसीसी शकील अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएसई दुर्गा शंकर झा आदि ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। मौके पर डीएफओ रजनीश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चन्दन, बीडीओ सफीक आलम, सीओ आलोक वरन केशरी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *