बिहार में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार सही चल रही हैः ताराकिशोर
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद ने बीजेपी-जदयू के रिश्ते को लेकर हो रही तमाम बयानबाजी पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बीजेपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार सही चल रही है।
बताते चलें कि बिहार विधान परिषद की कई सीटों पर चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा। इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आश्चर्य जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने तो कई जगह हार के लिए बीजेपी के कुछ नेताओं को जिम्मेदार बताया। इसके बाद बीजेपी के पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने गठबंधन समाप्त करने तक की बात कही। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगे थे। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह बिहार में भी अकेले आगे बढ़ने का समय आ गया है।
इन सभी बयानों पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में हुई हार का मा मला पार्टी देख रही है। जहां तक बिहार में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार की बात है, इसमें कोई समस्या नहीं है। बिहार की एनडीए सरकार सही चल रही है।

