बजट सत्रः रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह का आरोप- रांची के डीसी ने तीन लाख लेकर रिवाल्वर का दिया लाइसेंस

स्पीकर बोले , पदाधिकारियों के आचरण से विधायक दुखी, आला अधिकारियों को लिखूंगा चिट्ठी
झारखंड के अधिकारी ढीठ हो गए हैं. यह कभी नहीं सुधरेंगेः नीलकंठ

रांची। झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को रांची के विधायक सीपी सिंह ने आरोप लगाया कि रांची के डीसी ने तीन लाख लेकर रिवाल्वर का लाइसेंस दिया। विधायक अनूप सिंह बोले कि कार्यपालिका विधायिका को अपमानित कर रही है। सोमवार को राजभवन में एडीजी मुरारी लाल मीणा की गाड़ी पास कराने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश गिरि ने दस मिनट तक विधायकों को रोका। सीपी सिंह ने एडीजी मीणा को बताया घटिया आदमी। नीलकंठ मुंडा ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हो। अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके साथ खराब व्यवहार करने वाले देवघर के एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बेहद दुखद है. इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने शेम-शेम कहा.स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने कहा कि वे भी अधिकारियों के रुख से व्यथित हैं, आला अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।
विधायकों की बेज्जती के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक
विधायकों की बेज्जती के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक हो गये. इसके बाद स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि यह सूचना बेहद दुखद है. इस तरह का बर्ताव किसी तरह से अच्छा नहीं है. वे राज्य के आला अधिकारियों को पत्र लिखेंगे कि आपके अधिनस्थ अधिकारियों के आचरण से विधायक दुखी हैं. कार्रवाई करें.
झारखंड के अधिकारी ढीठ हो गए हैं. यह कभी नहीं सुधरेंगेः नीलकंठ
पूर्व मंत्री और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि झारखंड के अधिकारी ढीठ हो गए हैं. यह कभी नहीं सुधरेंगे. अधिकारी अफसरों का फोन नहीं उठाते हैं. प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं. इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *