ठीक हुआ, हमसे मांझी जी अलग हो गए; नहीं तो विपक्षी दलों की बैठक की बात भी पास कर देते: नीतीश कुमार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन से रिश्ता तोड़ने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी पर बड़ा हमला बोला है। नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बोला था कि वो या तो जदयू में मर्ज करें या फिर यहां से जाएं।
सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी वालों से मिलते जा रहे थे। ठीक हुआ, हमसे अलग हो गए। अभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है। अगर वे इस मीटिंग में बैठते तो अंदर की बात बीजेपी को पास कर देते। अच्छा हुआ कि वे हमारे पास से चले गए।
दरअसल, पिछले दिनों ही जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही मांझी की हम पार्टी बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन से बाहर आ गई थी।

