बीएलबीसी की बैठक में कृषक मित्रों से समन्वय स्थापित कर केसीसी कार्य का मिशन मोड में संचालन के निर्देश
खूंटी : बीएलबीसी की बैठक में विभिन्न बैंकों के केसीसी योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन एवं लाभुकों को स्वीकृत किये गये लोन की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही सभी कृषक मित्रों को अपने क्षेत्र में किसानों को योजना के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर केसीसी योजना के तहत ऋण स्वीकृत करने की गति में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। केसीसी योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन प्राप्त करने और स्वीकृत करने के कार्य को मिशन मोड में करने हेतु पंचायतों में शिविर लगाया जा रहा है। मौके पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि योग्य लाभुकों को शत् प्रतिशत केसीसी से अच्छादित किया जाना जाना चाहिए।
इसे लेकर विशेष रूप से कृषक मित्रों को लगाए जा रहे शिविर के माध्यम से योग्य किसानों को लाभान्वित करने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर लोगों को इस संबंध में जागरूक करने तथा उन्हें योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए।

