इंडियन बैंक ने अपने दो नए प्रॉडक्ट का प्रचार प्रसार के लिए किया रोड शो
रांची: इंडियन बैंक ने अपने दो नए प्रॉडल इंड शक्ति मियादी जमा 7.15प्रतिशत एवम दूसरा प्रॉडक्ट सैलरी वर्ग के लिए इंड सैलरी सुरक्षा का प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को राजधानी रांची में रोड शो किया। मौके पर बैंक अधिकारी ने बताया की दोनों प्रॉडक्ट ग्राहकों के लिए काफी लाभदायक होगा। इंड सैलरी स्कीम में ग्राहकों को तीस लाख तक का हेल्थ बीमा और लाइफ बीमा सुरक्षा करेगा। इस दौरान व्यवसाई वर्ग के लिए चालू खाता के बारे में विस्तार से प्रचार किया गया। इस रोड शो में अंचल प्रबंधक एफआर बोखारी,सहायक प्रबंधक दिग्विजय सिंह,रांची अंचल एवम रांची के अलग शाखाओं के प्रबंधकों और कर्मियों ने भाग लिया। यह रोड शो इंडियन बैंक रांची अंचल कार्यालय के समन्वय और सैनिक मार्केट शाखा द्वारा किया गया।

