चिराग पासवान से बातचीत में ईशान ने खोला अपने दोहरे शतक का राज

पटना : इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में सुर्खियों में आए बिहार का लाल इशान किशन राजधानी पटना में अपने परिवार के संग फुर्सत के पल बिता रहे हैं। इशान को अब अगले साल अपना मैच खेलना है। इसलिए वो इस साल का अंतिम दिन अपने परिवार वालों के साथ बिताना चाहते हैं। इस बीच आज लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इशान किशन से मुलाक़ात की। इस दौरान ईशान अपने सबसे तेज दोहरे शतक का राज उनसे साझा किया।
दरअसल, मुलाकात के दौरान चिराग ने ईशान ने उनके दोहरे शतक लगाने का राज पूछ डाला। जिसके जवाब में इशान ने कहा-जब मैं और विराट भाई बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय जब मैं 90 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा तो उनको बोल रहा था कि, आप मुझ पर सिंगल खलने का दवाब बनाते रहना, वरना अपना तो एक ही अंदाज है उड़ा कर खेलना। इसके बाद 97 रन पर एक चौका आया और उसके बाद शतक हो गया। इसके बाद सीधा मैंने 150 रन के आस- पास स्कोर बोर्ड देखा। उसके बाद वापस से 190 रन के पास स्कोर कार्ड देखा। इसके बाद दोहरा शतक हो गया। मुलाकात के अंत में चिराग ने सम्मान के रूप में ईशान को एक चादर भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *