कार में सीट बेल्ट न लगाने से बाबा पर जुर्माना, मंत्री श्रवण बोले-बिहार में कानून का राज

पटना : कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के एवज में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर 1000 हजार का जुर्माना का ऑनलाइन चालान भेजा गया है। इस मामले में जदयू नेता और बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने तंज कसते हुए हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर अभी हम गाड़ी में बैठेंगे और सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो आप लोग कहिएगा कि बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब है कि बिहार में कानून का राज है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून के हिसाब से सब काम हो रहा है। निश्चित तौर पर चाहे नेता, बाबा, जनता या फिर अधिकारी हों, सबको नियम का पालन करना चाहिए।
बता दें कि 13 मई को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे। नौबतपुर के तरेत पाली में 13 से 17 मई तक हनुमंत कथा का आयोजन हुआ था। 13 मई को एयरपोर्ट से होटल जाते वक्त बागेश्वर बाबा और मनोज तिवारी दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *