आज मिलिए भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह से

रायबरेली की रहने वाली नीलू शंकर सिंह की पढ़ाई रायबरेली और मुंबई में हुई. वे पुलिस अफसर बन कर जनता की सेवा करना चाहती थीं,पर बाद में मौडलिंग करने लगीं. मौडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया. 2 साल के अपने फिल्मी कैरियर में नीलू शंकर सिंह ने भोजपुरी सिनेमा की 9 फिल्में की हैं. इन सभी फिल्मों में उन का लीड रोल ही रहा है. वे अपनी कामयाबी में मातापिता और दर्शकों को सब से अहम मानती हैं. नीलू शंकर सिंह की फिल्मों में ‘बेटवा बाहुबली’, ‘लाज्जो’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ खास हैं. उन की आने वाली फिल्मों में ‘हाफ मैंटल’, ‘प्रेम युद्ध’, ‘दिल दीवाना प्यार में’, ‘बलवान’, ‘शक्ति’ और ‘छोरा छिछोरा बा’ अहम हैं. सामान्य परिवार की लड़की का फिल्मों में काम करना कितना मुश्किल होता है? नीलू कहती हैं कि यह बात तो सही है कि फिल्मों में लड़कियों के कैरियर को ले कर मातापिता के मन में तमाम तरह के सवाल उठते हैं. पर पहले के मुकाबले अब हालात काफी बदल चुके हैं. अब लड़कियां अपने मातापिता से खुल कर बात करती हैं. मातापिता भी सपोर्ट करते हैं. मेरे मातापिता को भी फिल्म लाइन में जाने पर कोई एतराज नहीं था. दरअसल, उन्हें मेरी ईमानदारी और मेहनत पर पूरा यकीन था. मुझे उन का सहयोग ही मिला है. भोजपुरी फिल्मों में काम करने का आप का तजरबा कैसा रहा? मुझे तो पहली फिल्म से ले कर अब तक हर फिल्म में काम का तजरबा अच्छा रहा. सभी का सहयोग मिलता रहा है. मुझे जो भी रोल दिए गए, मैं पूरी मेहनत से काम करती रही.मैं हर छोटेबड़े कलाकार से इज्जत से बात करती हूं. मुझे लगता है कि सरल स्वभाव से किसी को भी सहज रूप से आकर्षित किया जा सकता है. भोजपुरी सिनेमा के अलावा भी कोई और क्षेत्र, जहां आप ऐक्टिंग करने की सोच रही हैं? हमारा भोजपुरी सिनेमा अब इतना बड़ा हो चुका है कि इस के अलावा कहीं और जाने का इरादा ही नहीं है. भोजपुरी सिनेमा ही मेरा प्यार है. यहां से मुझे शोहरत और पैसा दोनों ही मिल रहा है. मैं भोजपुरी सिनेमा से बेहद प्यार करती हूं. मैं यहां ही अच्छा नाम और काम कर के रहना चाहती हूं. आप को किस तरह के किरदार पसंद हैं? एक कलाकार के रूप में मुझे हर तरह के किरदार पसंद हैं. इन में मुझे अपनी ऐक्टिंग दिखाने का मौका मिलता है. अभी तक मुझे लीड रोल ही औफर हुए हैं. आगे भी मैं ऐसे ही रोल करना चाहूंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *