मणिपुर मुद्दे को लेकर एक अगस्त को इंडिया करेगा एनडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
रांची: मणिपुर मुद्दे को लेकर एक अगस्त को पूरे झारखंड में इंडिया एनडीए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इंडिया की बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया। बैठक में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल उपस्थित हुए।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मनीपुर में जो घटना हो रही है उसके खिलाफ इंडिया के सभी घटक दल राजभवन के समझ धरना प्रदर्शन करेंगे। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना लगातार हो रही है उसे रोकने में मणिपुर की भाजपा सरकार नाकाम साबित हो रही है। वहीं कांग्रेस विधायक दल।के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मणिपुर में पूरी तरह से फेल हो गई है। आदिवासियों पर हर दिन जुल्म बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन सरकार मौन धारण कर ली है। राष्ट्रपति को चाहिए कि अब मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दे। इस बैठक में कांग्रेस के साथ साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले) के प्रतिनिधि शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में हो रही इस बैठक में कोऑर्डिनेटर की भूमिका कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निभाए। कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व मंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की बैठक में शामिल हुए। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरशद अंसारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा से पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय और राज्यसभा सांसद विजय हांसदा, जनता दल यूनाइटेड से राज्य सभा सांसद और प्रदेश जदयू अध्यक्ष खीरू महतो और झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार व सीपीआई से अजय सिंह, सीपीआई माले से जनार्दन सिंह बैठक में शामिल रहे।