चार दिवसीय राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित विशेष लोक अदालत का शुभारंभ

खूंटी: झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश आलोक में एवं व्यवहार न्यायालय खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डी०एल०एस०ए० अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में चार दिवसीय राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित विशेष लोक अदालत का शुभारंभ हुआ।  यह विशेष लोक अदालत 21 से शुरू होकर 24तक चलेगा। उक्त  विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय, खूंटी एवं अनुमण्डलीय न्यायालय/कार्यालय में राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित वादों का सुलह समझौता करवाया जा रहा है।
व्यवहार न्यायालय, खूंटी में विशेष लोक अदालत का उद्घाटन व्यवहार न्यायालय,खूंटी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डी०एल०एस०ए० अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश के द्वारा किया गया।
डालसा, सचिव श्री मनोरंजन कुमार ने लोगों से अपील की है कि  उक्त चार  दिवसीय विशेष लोक अदालत में आकर अपने लंबित दीवानी (जमीन जायदाद) एवं राजस्व से संबंधित वादों को सुलह के आधार पर समाप्त कराएं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने राजस्व एवं अधीनस्थ से संबंधित विवादों को उक्त विशेष लोक अदालत के अर्न्तगत दिनांक 21/11/2023 से 24/11/2023 के बीच व्यवहार न्यायालय, खूंटी एवं अनुमण्डलीय न्यायालय / अंचल कार्यालय में आकर सुलह समझौता के आधार पर समाप्त करवाएं एवं विवादों में लगने वाले समय एवं अत्यधिक खर्च की बचत करें।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम, संजय कुमार, जिला जज द्वितीय, सत्यकाम प्रियदर्शी, दिनेश बाउरी, न्यायिक दण्डाधिकारी तुषार आनन्द, सभी चारों एल० ए० डी० सी० राजीव कमल श्रीमती नम्रता कुमारी, अमरदीप कुमार. रविकान्त शर्मा, डालसा के स्टाफ अवनीश भारद्वाज एवं डी०एल०एस०ए. के पीएलवी. नरेश कुमार महतो, अंजू कच्छप इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *