आर्मी पब्लिक स्कूल में विजिलेंस अवेयरनेस वीक आयोजित

रांची । आर्मी पब्लिक स्कूल रांची में विजिलेंस अवेयरनेस वीक, मनाया गया इस में बच्चों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस का टॉपिक भ्रष्टाचार था। रंगो के माध्यम से बच्चों ने भ्रष्टाचार कैसे-कैसे होते हैं और उसे कैसे रोका जा सकता है । बहुत खूबी इसे दर्शाया इस कार्यक्रम को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया गया इस कार्य में बैंक मैनेजर शिखा सिंह और कैशियर दिनेश कुमार शर्मा थे। इसका कला शिक्षक मोहम्मद साबिर हुसैन की निर्देशन में हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिखा सिंह,कविता वर्मा, थे। विजेताओं को वाइस प्रिंसिपल श्रीमती कविता वर्मा तथा शिखा सिंह के हाथों से दिया गया प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है। प्रथम पुरस्कार प्रिया कुमारी, सेकंड पुरुस्कार श्रेया यादव, थर्ड शमिस्था लोहार, & बेस्ट पांच मे सृष्टि चौधरी, दिव्यांशु यादव, सिया, आद्य, और तेजस्वी को मिला। श्रीमती भावना कुमार ने विजेताओं का नाम एनाउंस किया तथा थैंक्स कहा। प्राचार्य श्री अभय कुमार सिंह ने बच्चो में भ्रष्टाचार के प्रति सोच पर आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *