महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर वामदल आंदोलन की तैयारी में

रामगढ़: सीपीआई, मासस भाकपा-माले और अन्य वामदलों की बैठक-माले कार्यालय मे राजेंद्र गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीपीआई के महेंद्र पाठक, संजीव गोयनका, भाकपा-माले के देवकीनंदन बेदिया, देवानंद गोप, बिगेन्द्र ठाकुर, सरयू बेदिया, उमेश गोप अआदि उपस्थित थे।
बैठक में साथियों ने चर्चा किया कि आज देश में फासीवादी हमला बढ़ रही है। कारपोरेट की छुट से आमजन के ऊपर मंहगाई जैसे हमला तेज की जा रही है। इसके खिलाफ लिए गए कार्यक्रम इस प्रकार है – मंहगाई के खिलाफ 29 मई को वामदलों के संयुक्त नेतृत्व में रामगढ़ शहर में मूल्य वृद्धि, होल्डींग टैक्स वापस लेने की मांग के साथ। मंहगाई एवं बेरोजगारी विरोधी मार्च 3 बजे दोपहर में निकाली जाएगी।मार्च के साथ परचा का वितरण किया जाएगा।

  • 31 मई को मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन भवन मार्च रांची में शामिल होने का आह्वान किया गया।
  • जनअभियान 1 जून से 6 जून तक मंहगाई के खिलाफ माईक प्रचार, नुक्कड़ सभा,ग्राम सभा और परचा का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *