ईएसएल स्टील ने विश्व कल्याण सेवा ट्रस्ट को मंत्री चम्पई सोरेन के समक्ष दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को किया डोनेट

रांची: ईएसएल स्टील वेदांता ने विश्व कल्याण सेवा ट्रस्ट को दो मोबाईल मेडिकल यूनिट डोनेट किया है. झारखण्ड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन इस क्षण के गवाह बने. उन्होंने अपने हाथों से विश्व कल्याण सेवा ट्रस्ट के स्वामी रूप कुमार को मेडिकल वेन की चाबी सौपी. इससे पहले ईएसएल स्टील वेदांता और विश्व कल्याण सेवा ट्रस्ट के बीच एमओयू हुआ.

वहीं ईएसएल के सीइओ एनएल वट्टे ने कहा कि ईएसएल वेदांत का पार्ट है. हमलोग लोगों की सेवा में हमेशा से प्रयासरत रहते हैं. विश्व कल्याण सेवा ट्रस्ट आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाती है. उन्हें मेडिकल वेन मिलने से काफी सुविधा होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने चंदंक्यारी में कोरोना सेंटर चलाया. यहां पर एक महीने में पांच लाख लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. आज हमलोगों ने दो मेडिकल वेन दिया है. मोबाइल मेडिकल यूनिट अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाओं से लैस है और इसके साथ एक समर्पित मेडिकल टीम होगी. जिसमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट शामिल होंगे।

वहीं झारखंड के परिवहन मंत्री  चंपाई सोरेन ने कहा मानव सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं होता है. आज ईएसएल स्टील ने दो मोबाइल यूनिट को विश्व कल्याण सेवा ट्रस्ट को सौपा है. यह बहुत ही अच्चा काम है. इस अवसर पर सीईओ ईएसएल, एनएल वट्टे (वेदांता), सीएसआर हेड ईर एंड पीआर, आशीष रंजन और उप प्रबंधक सीएसआर राकेश मिश्रा और वंशिका उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *