70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट के मेघनाथ का धनुष से सीएम करेंगे वध

रांची:राजधानी में विजयादशमी का पर्व बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। पंजाबी हिंदू समुदाय और श्री श्री दुर्गा पूजा व रावण दहन समिति अरगोड़ा की ओर से हर साल रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा मैदान में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाता है। इस साल मोरहाबादी में 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया गया है। वहीँ, अरगोड़ा में रावण 60 फीट का कुंभकरण और मेघनाथ का 55-55 फीट पुतला बनाया गया है। मोरहाबादी में कल यानि 24 को शाम 5 बजे सीएम हेमंत सोरेन रिमोट से और शाम 6.30 बजे अरगोड़ा में धनुषनुमा रिवाल्वर से रावण का वध करेंगे। अरगोड़ा में जैसे ही सीएम रावण के नाभि में धनुषनुमा रिवाल्वर चलाएंगे, रावण के सिर के पास चकरी घूमने लगा, बारूद से फिर रावण ढेर हो जाएगा। इसको लेकर अब सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

मुस्लिम ने बनाए हैं रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले

इन पुतलों को अमलीजामा पहनाने में इसके निर्माता मोहम्मद मुस्लिम अब अंतिम रूप दे रहे हैं। बता दें कि मो. मुस्लिम बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और 21 साल से लगातार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बना रहे हैं। 24 यानि मंगलवार को दिन के 4 बजे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिमोट दबाकर रावण का वध करेंगे। मो. मुस्लिम का कहना है कि समाज में लगातार कम हो रहे सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे के माहौल के बीच रावण का पुतला बनाने में सभी मिलकर काम करते हैं। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वे किसी अन्य धर्म के होने के कारण रावण का पुतला बनाते हैं। मुस्लिम कहते हैं कि हम हर साल बुराई के प्रतीक रावण को जलाते हैं, लेकिन यह भी सच है कि समाज में बुराई बढ़ रही है। ऐसे में हर साल बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का आकार बढ़ाना पड़ता है। 24 अक्टूबर को मोरहाबादी में होने वाले इस आयोजन में इस बार लंका दहन और रावण वध के दौरान आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गी है। इस कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह बतौर अतिथि शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *