झारखण्ड में राजद का पैर अंगद की तरह जमीन में गढ़ा हुआ है जो कभी कबड़ नहीं सकता : संजय सिंह यादव

रांची : झारखण्ड में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य्ता अभियान जारी है.सभी जिले के प्रभारी को टारगेट दिया गया है. पूरे प्रदेश में पार्टी को 25 लाख नए सदस्यों को बनाना है.प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव की मानें तो झारखण्ड में राजद का जमीन काफी मजबूत है. पार्टी की अपनी बुनियाद है,अपनी ताकत है और हमारे ताकत से ही हेमंत सोरेन की सरकार सुशोभित हो रही है.राष्ट्रीय जनता दल का पैर अंगद की तरह जमीन में गढ़ा हुआ है जो कभी कबाड़ नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि हमलोग गठबंधन के तहत चुनाव लड़े और सरकार भी बनाये। राजद का सभी 81 सीटों पर जनाधार है.पार्टी सभी 81 सीटों पर सदस्यता अभियान चला रही है.महज दो महीने में हमलोगों ने तीन लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया है. आने वाले अक्टूबर-नवंबर तक 25 लाख का लक्ष्य हमलोग पार कर लेंगे। श्री सिंह ने कहा कि हाल ही में हमलोगों ने संताल का दौरा किया है.कार्यकर्ता काफी सक्रीय थे.काफी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी बूथ पर 40-50 हजार नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है। पलामू में भारी संख्या में कार्यकर्त्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं. पलामू क्षेत्र में पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है.

सभी 24 जिले में यूथ विंग बूथ स्तर पर कार्य कर रहा है : रंजन कुमार
प्रदेश राजद के युवा अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि सभी 24 जिले में यूथ विंग कार्य कर रहा है. जिस तरह से पार्टी का विंग कार्य कर रहा है,उनके साथ यूथ भी साथ साथ है.हर बूथ पर 25 सदस्य बनाने का टारगेट है। युवाओं में काफी उत्साह है.हमलोग जून तक 25 लाख के टारगेट को एचिव कर लेंगे।श्री यादव ने कहा कि इसबार हमलोगों को बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिशा-निर्देश में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चल रहा है. आने वाले समय में प्रदेश में राजद मजबूत बनकर उभेरगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *