मैं दोषी हूं तो सूली पर चढ़ा दो, यूं पल-पल जलील होना मुझे गवारा नहीं : आनंद मोहन

अररिया : पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन ने गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में खुद को निर्दोष बताया। कहा-अगर मैं दोषी हूं तो सूली पर चढ़ा दो, गोली मरवा दो। यूं पल-पल जलील होना मुझे गवारा नहीं है। 16 साल जेल में रहने पर कहा कि हम भी माननीय रहे हैं। हमने कानून बनाया था। हमारी पत्नी लवली आनंद ने भी कानून बनाया था। जिसने कानून बनाया उसका उसी से मुंह फेरना मर्द का काम नहीं है। मैं लोकतंत्र के सम्मान के लिए जेल गया था।
आनंद मोहन ने आगे कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और नवीन पटनायक से पूछिए कि मैं क्या चीज हूं।रिहाई के बाद आनंद मोहन पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। फारबिसगंज के फैंसी मार्केट में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की ‎प्रतिमा का अनावरण किया। यहीं पर बोलते हुए उन्होंने ये बाते कही।
कार्यक्रम में आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद थीं। भाजपा सांसद और विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन दोनों ने आनंद मोहन से दूरी बनाकर रखी।
आनंद मोहन और लवली आनंद ने दिवंगत डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी से सच्चाई जानने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि वो राजनीतिक हथकंडे का शिकार हो रही हैं। मेरे‎ खिलाफ साजिशें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं। मुझे कानून पर विश्वास है। मैं निर्दोष हूं, तभी जेल से रिहा हुआ हूं।
आनंद मोहन ने कहा कि यह देश किसी के बाप का नहीं है। सब के खून से सींचा गया चमन भारत है। हिंदुस्तान सभी जाति और धर्मों से मिलकर बना है। यहां के लोगों को संविधान पर पूर्ण विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *