बिहार के सात जिलों में आइबी ने फिर किया पुलिस को अलर्ट
पटना। बिहार के सात जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया में आइबी ने एक बार फिर बिहार पुलिस को अलर्ट किया है। आइबी ने जारी अलर्ट में कहा है कि कट्टरपंथी संगठनों के द्वारा विरोध-प्रदर्शन के नाम पर समुदाय विशेष के लोगों को भड़काया या उसकाया जा सकता है। इसके लिए पुलिस को चौकसी बढ़ाने और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। इन जिलों में पीएफआइ और कुछ अन्य कट्टरपंथियों विचारधाराओं वाले संगठनों द्वारा तनाव फैलाने की साजिश का अंदेशा जताया है। अलर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि कट्टरपंथी विचारधारा वाले कुछ साजिशकर्ता विशेष आयोजन में हुजूम का हिस्सा बनकर शामिल हो सकते हैं और लोगों को अशांति फैलाने के लिए उकसा सकते हैं। आइबी के इस अलर्ट के बाद प्रदेश के खुफिया एजेंसियों ने संबंधित जिलों को चौकस रहने का निर्देश दिया है। अशांति भड़काने के लिए अग्निवीर परीक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने के कहा है। जिलों में परीक्षा केन्द्रों पर खास चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।