भयावहः बिहार में पिछले तीन साल में 9340 नौनिहाल गायब, पुलिस प्रशासन को अब तक नहीं चल पाया पता

पटनाः बिहार में भयावह और चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। पूरे राज्य में पिछले तीन साल के दरमियान लापता हुए 9340 मासूमों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रशासन अब तक इन बच्चों को खोज नहीं पाई है। बिहार पुलिस नें मंगलवार को यह आंकड़ा जारी किया है। जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले तीन साल से रोजाना 15 बच्चे लापता हो रहे हैं। पिछले तीन साल में 16559 बच्चे लापता हुए। जिनकी गमशुदगी की रिर्पोट दर्ज की गई। जिनमें से 7219 बच्चों को ही खोज निकाला गया। तीन साल के दौरान लापता बच्‍चों का करीब 55 प्रतिशत है। पिछसे साल 2021 में 6395 बच्‍चों की गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज की गई। इनमें केवल 2838 को ही खोज निकाला जा सका है। लापता बच्‍चों के आंकड़े दर्ज मामलों से कई गुना अधिक हो सकते हैं, क्योंकि राज्‍य में सैकड़ों बच्चों के मां-बाप ऐसे भी हैं, जो बिना मामला दर्ज कराए बच्चों के लौटने की आस लगाए बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *