26 फरवरी रविवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि :* आज आपका दिन शानदार रहेगा. काफी समय से रूके हुए काम आज पूरे हो जाएंगे. आप कोई नया काम शूरू करने के बारे में सोचेंगे. परिवार में सबसे आपके रिश्तें अच्छे बने रहेंगे. इस राशि के छात्रों को पढ़ाई सम्बन्धित किसी विषय में मित्रों से सहयोग मिलेगा. ऑफिस में स्थिति अच्छी बनी रहेगी.आज आप सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे. संतान पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी.
🪶 उपाय :-लाल फल सूर्यनारायण को अर्पित करकें गरीबों में बांट दें, किस्मत का सहयोग मिलेगा।

🐂 वृषभ राशि : आज जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकती है. शांत बातचीत करें. गलत शब्दों का प्रयोग करने से आपके रिश्ते में गलतफहमी पैदा होगी. कार्यस्थल पर किसी के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है जिससे आपके कामकाज में बाधाएं भी खड़ी हो सकती हैं, इससे बचें. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. किसी खास काम को पूरा करने में आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
🪶 उपाय :- गायत्री मंत्र का जप करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : आज के दिन को बेहतर बनाने के लिए आपको काफी परिश्रम करना पड़ेगा. आज काम के सिलसिले में भी आपको मेहनत जारी रखनी पड़ेगी तभी आप को कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे, हालांकि प्रतियोगी परीक्षा में आपका दिन अनुकूल रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. मातृ पक्ष के लोगों से प्रॉपर्टी संबंधित बात का कुछ समाधान निकल सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अनुकूल परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिय के साथ में खुश रहेंगे. दांपत्य जीवन जी रहे लोगों को कुछ तनाव मिलेगा लेकिन उनके रिश्ते में मजबूती रहेगी और जीवनसाथी से पारिवारिक विचार विमर्श कर सकते हैं. स्वास्थ्य आपका थोड़ा सा कमजोर हो सकता है लेकिन आध्यात्मिक कार्य में आपका काफी मन लगेगा।*

🦀 कर्क राशि : आज आपका ध्यान पुराने काम को पूरा करने में लगेगा. जिससे आप जल्द ही पूरा भी कर लेंगे. आपको मानसिक रूप से अच्छा महसूस होगा. आप आगे की पढ़ाई के लिये विदेश जाने का प्लान बनायेंगे. पैसों के लेन-देन में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. ऑफिस में किसी के साथ तकरार की स्थिति बन सकती है. अपनी राय दूसरों के सामने रखें, लेकिन दूसरों की राय को भी महत्व जरूर दें, इससे स्थिति ठीक रहेगी.
🪶 उपाय :-घर से निकलते समय माता- पिता का आशीर्वाद लें, पिता-पुत्र के सम्बंध अच्छे होंगे।

🦁 सिंह राशि : आज व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. धन संबंधी कोई भी निर्णय लेते समय अपने बजट का ध्यान भी जरूर रखें अन्यथा लोन लेने जैसी स्थिति बन सकती है. अहंकार और गुस्से की वजह से घर का माहौल बिगड़ सकता है. आपके दुश्मन आपके खिलाफ गुप्त रूप से काम कर सकते हैं और आपको परेशानी दे सकते हैं. अपने बच्चों के सुझाव नज़रदांज न करें. लाभकारी हो सकते हैं. किसी के प्रति अपनी राय को आपको अपने तक ही सीमित रखना चाहिए।_*

👰🏻‍♀ कन्या राशि : आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. परिवार और काम को लेकर चली आ रही परेशानियों में कुछ कमी होगी. फिर भी आपको अपने काम पर और परिवार पर दोनों में तालमेल बनाकर रखना होगा नहीं तो एक का नकारात्मक प्रभाव दूसरे पर पड़ सकता है. अपने काम पर पूरा ध्यान दें और अपने बॉस की नजरों में बेहतर प्रदर्शन करें. परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और उनके साथ मिल बैठकर बातचीत करके मामलों को समझें और पारिवारिक मुद्दों पर ध्यान दें. किसी यात्रा के लिए दिन अनुकूल नहीं है. प्रेम जीवन में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे और आप को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. अटका हुआ धन मिल सकता है।*

⚖️ तुला राशि : आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा. ऑफिस में किसी से भी व्यर्थ की बात करने से आपको बचना चाहिए. आपको अपने गुस्से पर भी कंट्रोल रखना होगा. गुस्से से आपका काम बिगड़ सकता है. किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो किसी प्रॉपर्टी से जुड़े जानकार से सलाह जरूर ले लें. कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन ठीक रहेगा. आप किसी समारोह में जायेंगे. बुजुर्ग किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जाने का मन बनायेंगे. किसी नये प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच रहे हैं, तो भरोसेमंद व्यक्ति की मदद जरूर लें.
🪶 उपाय :-आज लाल मुंह के बंदर को केला खिलाएं, करोबार में आ रही परेशानियां खत्म होंगी।

🦂 वृश्चिक राशि : आज आपके व्यक्तिगत जीवन में तनाव कम रहेगा और आप पारिवारिक जीवन का पूर्ण आनंद आनंद उठा सकेंगें. नौकरीपेशा से जुड़े लोग अधीनस्थों व सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखे, अन्यथा वाद-विवाद में फंस सकते हैं. व्यापारियों का रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. अपनी योग्यता पर ध्यान दें, अपने कौशल को निखारते रहें. किसी नई व बड़ी परियोजना में धन निवेश करने में कामयाब हो सकते हैं. रोजमर्रा के काम बिना किसी रूकावट के पूरे होंगे।*

🏹 धनु राशि : आपके लिए आज का दिन काफी बेहतर रहेगा. काम में आपका मन लगेगा. हालांकि आप कंफ्यूजन में रहेंगे कि किस काम को पहले तरजीह दें और किसे बाद में इससे कुछ महत्वपूर्ण काम लटक सकते हैं. आर्थिक तौर पर दिन अनुकूल रहेगा. प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. यात्राएं सुकून देने वाली साबित होंगी.परिवार का वातावरण भी आपके पक्ष में रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिक मेहनत करेंगे।

🐊 मकर राशि : आज के दिन आपका पराक्रम बढ़ा रहेगा. आप घरेलू चीजों के लिए खरीदारी करेंगे . महिलाओं के लिए दिन बेहतरीन रहेगा. आपको रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. माता-पिता का सहयोग आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा. अगर आप राजनीति के क्षेत्र में हैं, तो आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे| आज किसी जरूरी काम से आपको कहीं बाहर यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं ,लेकिन यात्रा करते समय अपने पर्स का ध्यान जरूर रखें. कानूनी मामलों में सही सलाह के लिए किसी अनुभवी की राय लें.
🪶 उपाय :- मछलियों को आटे की गोली खिलाएं, आर्थिक समस्याएं खत्म होंगी।

⚱️ कुम्भ राशि : आज आपको बहुत सारे नए अवसर मिलने की संभावना है. आज आपको लंबे संघर्षों के बाद सफलता मिलती दिख रही है, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी दूसरे व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा. आप कला और साहित्य की ओर आकर्षित होंगे और जो लोग इन क्षेत्रों से जुड़े हैं, उन्हें अपने काम के लिए सराहना मिलेगी. किसी जरूरी काम में जीवनसाथी की सलाह लेना फायदेमंद रहेगा. छात्रों का मन पढ़ाई से थोड़ा भटक सकता है।*

🐬 मीन राशि : आपका पिछले कुछ दिनों से भाग्य ने काफी साथ दिया है, वह आज भी आपका साथ देगा इसलिए इस समय को भुना लें. क्योंकि आज लिए गए आपके फैसले आगे आने वाले समय में आपको बहुत लाभ पहुंचाने वाले हैं. परिवार का वातावरण तनावपूर्ण रह सकता है लेकिन आप अपने काम पर फोकस बनाए रखें. प्रेम जीवन में अच्छे नतीजे मिलेंगे और जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे हैं उन्हें भी अपने जीवनसाथी का साथ और उनसे लाभ मिलेगा. व्यापार के लिए दिन काफी अनुकूल है. आज कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं, ऐसी रणनीति बनाएं जिसमें समाज के सरोकार का भी कोई काम हो तो आप को अच्छा लाभ मिलेगा।
🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ ll🌞
🌤️ दिनांक – 26 फरवरी 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ॠतु
🌤️ मास – फाल्गुन
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – सप्तमी 27 फरवरी रात्रि 12:58 तक तत्पश्चात अष्टमी
🌤️ नक्षत्र – कृत्तिका 27 फरवरी प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात रोहिणी
🌤️योग – इन्द्र शाम 04:27 तक तत्पश्चात वैधृति
🌤️ राहुकाल – शाम 05:14 से शाम 06:42 तक
🌞 सूर्योदय- 06:03
🌦️ सूर्यास्त – 05:40
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – होलाष्टक प्रारंभ, रविवारी सप्तमी सूर्योदय से रात्रि 12:58 तक)
🔥 विशेष – सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

👉🏻शीघ्र विवाह के लिए होली पर करे यह उपाय | नींबू का यह प्रयोग दिलाएगा अच्छी नौकरी ⤵️

🌷 घमौरियों हों तो 🌷
· 🌿 नीम के १० ग्राम फूल व थोड़ी मिश्री पीसकर पानी में मिला के खाली पेट पी लें | इससे घमौरियाँ शीघ्र गायब हो जायेंगी |
🍏· नारियल तेल में नींबू-रस मिलाकर लगाने से घमौरियाँ गायब हो जाती हैं ।
🌿 मुलतानी मिट्टी लगा के कुछ मिनट बाद स्नान करने से गर्मी और घमौरियों का शमन होता है |

🌷 ज्योतिष शास्त्र 🌷
🙏🏻 फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। इस बार ये पर्व 06 मार्च,सोमवार को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको होली पर किए जाने वाले ऐसे ही अचूक उपायों के बारे में बता रहे हैं,जो इस प्रकार हैं-
🙏🏻 1.होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।
🙏🏻 2.यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो,तो 21 गोमती चक्र लेकर होलिका दहन की रात में शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे बिजनेस में फायदा होने लगेगा।
🙏🏻 3.होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।
🙏🏻 4. यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
🙏🏻 5. धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।
🙏🏻 6. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।
🙏🏻 7. अगर किसी ने आप पर कोई टोटका किया है तो होली की रात जहां होलिका दहन हो, उस जगह एक गड्ढा खोदकर उसमें 11 अभिमंत्रित कौड़ियां दबा दें। अगले दिन कौड़ियों को निकालकर अपने घर की मिट्टी के साथ नीले कपड़े में बांधकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। जो भी तंत्र क्रिया आप पर किसी ने की होगी वह नष्ट हो जाएगी।
🙏🏻 8. यदि आपके घर में किसी भूत-प्रेत का साया है तो जब होली जल जाए, तब आप होलिका की थोड़ी-सी अग्नि अपने घर ले आएं और अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें। सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस उपाय से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
🙏🏻 9. बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। वापिस घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।
🙏🏻 10. यदि आपका पैसा कहीं फंसा है तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें..फिर एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर दबा दें। इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी।
🙏🏻 11. यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एख सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा।
🙏🏻 12. होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है।
🙏🏻 13. शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें।
🙏🏻 14. शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबुत पान, 1 साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें । जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।
🙏🏻 15. होली से शुरू करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *