चितरपुर महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
चितरपुर महाविद्यालय के सभागार में बृहस्पतिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, मिलन समारोह में छात्र-छात्र एवं शिक्षक द्वारा संयुक्त रूप से एक दूसरे को लाल पीला हरा गुलाबी बैगनी आदि अलग-अलग रंगों के अबीर और गुलाल लगाये, छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों को रंग गुलाल अबीर लगाकर आशीर्वाद लिए इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संज्ञा ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि होली त्यौहार को आपसी प्रेम भाई सौहार्दपूर्ण से भाईचारगी के साथ अपने-अपने गांव पंचायत में होली उत्सव को धूमधाम से मनाये, एक दूसरे से गले लगाकर रंग और अबीर गुलाल से शराबोर हो जाए, होली का इस रंगोत्सव मे सद्भावना के साथ शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का काम करें, इस मौके पर प्रोफेसर निरंजन महतो,प्रो मनोज झा,प्रो जूही उपाध्याय,प्रोअंजनी करमाली, प्रो शाहनवाज खान, प्रो रेवालाल पटेल,प्रो अंजू कुमारी,प्रो तारा शंकर अग्रवाल, प्रो दीपक कुमार, कार्यालय सहायक जफरुल खान, रवि कुमार,राजेश तिवारी सोनू कुमार सब्या कुमारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

