हेमंत सरकार की नीयत साफ नहीं,नीति ऐसी बनाते हैं जो न्यायालय में फंस जाए: बाबूलाल मरांडी

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला लगातार तेज होता जा रहा।
आज संकल्प यात्रा हजारीबाग पहुंची। हजारीबाग जिला स्कूल मैदान में विधानसभा क्षेत्र की विशाल संकल्प सभा को संबोधित करते हुए मरांडी ने हेमंत सरकार के सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार,अपराध ,लूट एवम वादा खिलाफी को उजागर किया।
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की न नीति साफ है और न नीयत। यह सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले पौने चार वर्षों से मुख्यमंत्री झूठा प्रचार कर रहे है। यह सरकार स्थानीय नीति और नियोजन नीति के नाम पर युवाओं को सिर्फ बहला रही है।सरकार ऐसी ही नीति बनाती है जो न्यायालय में जाकर फंस जाए।

हेमंत सरकार ने पिछड़े वर्ग को भी धोखा दिया ।पंचायत चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण से वंचित किया।और अब निकाय चुनाव केलिए ट्रिपल टेस्ट का कोई काम शुरू नही हुआ। पिछड़ा वर्ग आयोग भी फंक्शन में नही।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार से विकास की उम्मीद बेमानी है। यह सरकार जनता की सेवा केलिए नही बनी।

कहा कि सरकार का कार्य अपराध ,भ्रष्टाचार रोकना है लेकिन हेमंत सरकार अपराध भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही अपराधियों भ्रष्टाचारियों ,दलालों,बिचौलियों का संरक्षण कर रही।

उन्होंने कहा कि राज्य में खान ,खनिज ,कोयला,लोहा,पत्थर , बालू की लूट मची है।झारखंड के लोगों को घरेलू उपयोग केलिए नदी सेबालू लेने पर पुलिस पकड़ती है।जबकि दलाल बिचौलिए बिहार बंगाल, दिल्ली मुंबई तक बालू ले जा रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनका परिवार नाम बदलकर गरीब आदिवासी का जमीन लूट रहे।
कहा कि जब जांच एजेंसियां कारवाई करती है तो मुख्यमंत्री अपराधियों को बचाने केलिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं। बहन बेटियां सुरक्षित नहीं।राज्य में अपराधी बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर जला रहे।बेटियों को टुकड़ों में काट रहे।बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ में टांग दे रहे। व्यवसायियों को मोबाइल पर धमकी देते है।जेल से धमकी देते है। यह सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं।इसीलिए अब राज्य की जनता कहती है हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है।
कहा कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई की जगह वसूली में लगी है।
आज बिना पैसे दिए मृत्य प्रमाणपत्र भी नही बनता।राशन कार्ड में नाम नही जुड़ते। पदाधिकारी खुलेआम बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही।
कहा कि सरकार में पद पोस्ट को मोबाइल की तरह समय समय पर रिचार्ज कराना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की चर्चा होती है जबकि कांग्रेस झामुमो सरकार में लूट भ्रष्टाचार की चर्चा होती है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव गरीब किसान के विकास केलिए समर्पित है। झारखंड राज्य भाजपा सरकार की देन है। अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव गांव तक सड़क पहुंचाई। पुल पुलिया निर्माण कराया। हाईवे बनाया। और आज मोदी सरकार पिछले 9वर्षों से तीव्र विकास कर रही। कोरोना संकट से देश को उबारा। गरीबों के खाने की चिंता की। जनधन खाता में पैसे भेजे।
झारखंड में 5मेडिकल कॉलेज, देवघर में एम्स ,हवाई अड्डा मोदी सरकार की देन है।
कहा कि हेमंत सरकार सड़कों का मरम्मत नहीं करवा पा रही।विद्यालयों में शिक्षक नही। अस्पताल में डॉक्टर्स नही,नर्स नही दवाई नही।
कहा कि यह संकल्प यात्रा राज्य से भ्रष्ट निकम्मी सरकार को बिदा करने का संकल्प दिलाने केलिए है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अपराध दलाल बिचौलिए मुक्त झारखंड केलिए भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लें।
उन्होंने 2024में तीसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने एवम राज्य में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *