जेआईआईटी एकेडमी कम्प्यूटर सेन्टर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम

खूंटी: तोरपा रोड स्थित जेआईआईटी एकेडमी कम्प्यूटर सेन्टर के द्वारा बीते शनिवार को स्थानीय टाउन हाॅल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सेंटर के संचालक बिरेन्द्र नाग, कार्यपालक पदाधिकारी, अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, नगर पंचायत, खूँटी एवं सहयोगियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित एवं केक काट कर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। शिक्षक दिवस समारोह में लगभग 600 नये-पुराने सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किये। अध्यक्ष महोदय एवं उपाध्यक्ष महोदया द्वारा सभी विद्यार्थियों को जीवन में मेहनत से आगे बढ़ने के बारे में समझाया। इस मौके पर संचालक बिरेन्द्र नाग ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुफ्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी सभी विद्यार्थी को जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम से खूँटी जिला के विद्यार्थी लाभांवित होते रहेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष, श्री अर्जुन पाहन, उपाध्यक्ष, श्रीमती राखी कश्यप, एवं नगर पंचायत, खूँटी के सभी कर्मी, जे0आई0आई0टी0 के शिक्षक/षिक्षिका/निदेषक बुलबुल आईच, मोनी रानी, कुमकुम कुमारी, पुनिता कुमारी, सुभाष राम, गणेश स्वांसी, अमित सर, उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में पियुस कुमार सिंह, रिया रानी, तनु कुमारी, साईना नाज, सुनित, विजय, मधु, राधिका, अभिनव, आयुष, अभय, आदि सभी का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *