गनालोया में लगा स्वस्थ्य मेला,सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे
मुरहू: प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनालोया में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।अतिथि के रूप में प्रमुख मुरहू ,अंचल अधिकारी, जिला परिषद पूर्वी, जिला परिषद पश्चिमी , एव पंचायत समिति सदस्य गानालोया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच करवाया और दवा भी लिया।
वहीं चिकित्सक आशुतोष तिग्गा ने बताया कि बदलते मौसम में अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी के शिविर में पहुंचे। हम लोगों ने उनका उपचार कर दवाई दी है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मलेरिया,डेंगू,चिकन पॉक्स बीमारी होने का अधिक खतरा रहता है। इससे बचाव के लिए गर्म पानी का सेवन करे,ताजा खाना खाएं,अपने आसपास साफ सफाई रखे और बुखार के लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

