खूंटी के गुटजोरा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, ग्रामीणों से किया संवाद

खूंटी: महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सोमवार को खूंटी दौरे पर पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने गुटजोरा स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि कुछ कर गुजरने की तमन्ना व लगन हो तो मनुष्य अपने मुकाम को हासिल कर सकता है। उन्होंने खूंटी जिला में कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि विगत 4 माह में खूंटी का यह तीसरा दौरा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के प्रति सजग है और लाभ भी प्राप्त कर रहें है। हमारी जागरुकता हमें जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। हम यदि जागरूक रहेंगे तो नित्य हो रहे बदलाव, नए तौर-तरीक़ों एवं नए आविष्कारों को जान सकेंगे और इन्हें अपने जीवन में उतारकर अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजनों के जागरूक दृष्टिकोण के साथ सभी प्रकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को निश्चित ही सफल रूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों से गांव-गांव तक आत्मनिर्भर जीवन का सन्देश देने में सहायक सिद्ध होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों को सामाजिक प्रगति की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में हम सभी का उद्देश्य है सभी क्रियान्वित योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करने में हमें मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि खूंटी जिले की KGBV की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही हैं और इंजियरिंग और मेडिकल की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हो रही हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की क्रियान्वित योजनाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका व विभिन्न क्षेत्रों के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
संवाद के क्रम में गायश्री कुमारी ने ड्रैगन फ्रूट की बागवानी के संबंध में अवगत कराया कि उनके द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के पूर्व इसका प्रशिक्षण लिया गया था। उसने रानी मिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त कर शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया है तथा कई महिलाओं को प्रशिक्षित भी किया है। उनके द्वारा प्रिकास्ट प्लांट भी स्थापित किया गया है। माननीय राज्यपाल महोदय ने ड्रैगन फ्रूट की खेती किये जाने के संबंध में उपायुक्त खूंटी से  पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं एवं किसानों के उत्पाद का मार्केट लिंक की भी व्यवस्था कर रहे हैं।  संवाद के क्रम में दूसरे ग्रामीण ने बताया कि  उसने बिरसा हरित ग्रामीण योजना के तहत 1 एकड़ में 112 आम का वृक्ष लगाया है जिसमें फल आना शुरू हो गया है। माननीय राज्यपाल महोदय ने उक्त अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करते हुए लगाये गए स्टॉल का भ्रमण करते हुए कहा कि तपती दोपहर में भी यहां के लोगों के चेहरे की चमक और ऊर्जा बता रही है कि झारखंड विकास की नई ऊंचाइयों को निश्चित रूप से छुएगा।

इससे पूर्व राज्यपाल महोदय ने जिला के गुटजोरा गाँव में उज्ज्वला आजीविका संसाधन केंद्र द्वारा की गई ड्रैगन फ्रूट की बागवानी एवं  विकसित नर्सरी का अवलोकन किया।
वहीं उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि ग्रामीणों को खेती के साथ-साथ पशुपालन व मत्स्य पालन की दिशा में भी प्रेरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में उद्यान कृषि, फूलों की बागवानी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, उन्‍नत एवं वैज्ञानिक कृषि और सिंचाई से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। शिक्षा एवं कौशल वर्धन के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए गए है, जिले में संचालित सपनो की उड़ान कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं IIT एवं NEET की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल का भ्रमण  राज्यपाल ने किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सीधे रूप से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *