पीएलएफआई के नाम पर नामकुम के व्यवसायी से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर गोली मारने की धमकी

रांचीः राजधानी रांची से सटे नामकुम मे पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के द्वारा एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की भी धमकी दी गई है। व्यवसायी को पत्र भेजकर उग्रवादी ने संगठन को सहयोग करने के लिए कहा है। ये रंगदारी पीएलएफआई के रांची एरिया कमांडर के नाम पर मांगी गई है. जानकारी के अनुसार डेकोरेटिव टाइल्स प्रतिष्ठान के संचालक गणेश कुमार से पीएलएफआई के एरिया कंमाडर श्याम टाइगर के नाम से पर्चा भेजकर रंगदारी मांगी है. इस मामले को लेकर व्यवसायी ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराया है। कारोबारी द्वारा नामकुम थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि इस महीने पांच जून को दुकान बंद थी. जब रात साढ़े आठ बजे बजे घर लौटे तो उसके स्टाफ की पत्नी ने एक लिफाफा दिया ।
क्या लिखा पत्र में
मैं रांची का एरिया कमांडर श्याम टाइगर हमारे संगठन का सहयोग करें संगठन आपके साथ है. कुछ राशि का सहयोग कीजिये. संगठन में सहयोग नहीं करने पर संगठन अपनी फौजी कार्रवाई करेगी. सावधान प्रशासन को सूचित करने पर हम अपनी कार्रवाई करेंगे. कभी भी कहीं भी किसी भी सदस्य को गोली मार दी जायेगी. हो सके तो आपके ट्रांसपोर्टिंग में लगे सदस्य के साथ भी कुछ हो सकता है.सोच समझकर निर्णय लीजिएगा. अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. अब पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *