देश में कर दाताओं को शिक्षा,स्वास्थ्य और आवास मुफ्त में दे सरकार :डॉ.निखिल चंद्र दास
रांची:जनगण शक्ति मंच के संस्थापक और शिक्षविद डॉ.निखिल चंद्र दास ने शिक्षा-रोजगार, आम बजट और दिल्ली चुनाव परिणाम कहा कि वहां की जनता ने अपना सही फैसला लिया है। कहा कि राजनीति में मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का चलन बंद होना चाहिए। देश को विकास करने के लिए यह सब बंद होना चाहिए। साथ ही कहा कि जो टैक्स पेयर हैं उन्हें लाभ मिलना चाहिए। उनको आवास,स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधा सरकार को मुफ्त में देना चाहिए।
उन्होंने एक-एक कर इन तीनों विषयों पर अपने सुझाव दिए और अपनी राय रखी। उन्होंने शिक्षा पर बात करते हुए कहा कि समाज में स्थानीय और सामाजिक योजना हो, जो लोगों को गणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। शिक्षा कुछ लोगों तक ही सिमट कर रह गई है। गरीब और जरूरतमंदों के बीच अभी भी शिक्षा की किरण नहीं पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों को तो कोई पूछने वाला नहीं है। सिर्फ खानापूर्ति के लिए कुछ दिव्यांग जनों को लाभ दिया जाता है।
वहीं श्री दास ने आम बजट को लेकर कहा निसंदेह यह बजट अच्छा बजट है। लेकिन सैद्धांतिक बातों से किसी को भरोसा नहीं दिया जा सकता ज़ब तक व्यावहारिक रूप देखने को नहीं मिलेगा। इधर दिल्ली चुनाव परिणाम में भाजपा की हुई जीत और आम आदमी पार्टी की हार पर डॉ निखिल चंद्र दास ने कहा कि राजनेता वही करते हैं जो जनता चाहती है। इसलिए जनता के जनादेश को स्वीकार करना ही एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने कहा कि राजनीति सेवा के लिए होना चाहिए। लेकिन आज यह सेवा नहीं मेवा के लिए किया जाता है। एक बार आप एमएलए,एमपी,मंत्री बन जाते है तो तमाम तरह की सरकारी सुविधा आपके कदमों पर है। उसके बाद जनता की सुविधा से कोई मतलब नहीं होता है। इसलिए जनता को वोट करते समय इसका ख्याल रखना चाहिए।

