झारखंड के आइपीएस कैडर के अफसरों का गोल्डेन पीडिएड, केंद्र में धमक, कर रहे बेहतर परफॉरमेंस

रांची : झारखंड के आइपीएस कैडर के अफसरों का गोल्डन पीरियड चल रहा है। केंद्र में इनकी धमक है। अपनी कार्यशैली से विभिन्न समस्याओं का हल कर अपनी पहचान बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। यही वजह है कि अपने एक्सपोजर के लिए झारखंड के आइपीएस अफसर भी दिल्ली की ओर रूख कर रहे हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ती में तैनात अफसरों को भी अहम जिम्मेवारी मिली है। डीजी रैंक के अफसर एसएन प्रधान एनसीबी के डीजी हैं। इससे पहले वे एनडीआरएफ में अपनी सेवा दे चुके हैं। अजय भटनागर सीबीआई में डिप्टी डायरेक्टर रैंक में काम कर रहे हैं. सीबीआई में ही संपत मीणा ज्वाइंट डायरेक्टर हैं, जबकि अनूप टी मैथ्यू, पी मुरुगन सीबीआई में महतवपूर्ण पदों पर हैं. आशीष बत्रा एनआईए में आईजी हैं, वहीं जया राय भी वहीं पदस्थापित हैं। साकेत कुमार सिंह छतीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं। वे छतीसगढ़ सेक्टर के सीआरपीएफ आईजी हैं.। एमएस भाटिया भी सीआरपीएफ में श्रीनगर सेक्टर के आईजी हैं, जबकि नवीन कुमार सिंह वरीय विश्लेषक, एनटीआरओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बलजीत सिंह ईडी सुरक्षा, ओएनजीसी, मनोज कौशिक अतिरिक्त निदेशक, वित्त निगरानी, कुलदीप द्विवेदी डीआइजी आइटीबीपी, अभिषेक और क्रांति कुमार गडिदेशी डीआइजी बीपीआरएंडडी हैदराबाद, माइकल राज एस एसपी सीबीआई चेन्नई, राकेश बंसल निदेशक, कैबिनेट सचिव, नई दिल्ली, पी. मुरुगन एसपी, सीबीआई, मुंबई, जया राय एसपी, एनआईए, अखिलेश वी. वारियर और हरिलाल चौहान सहायक निदेशक, एलबीएसएनएए मैसूर में पदस्थापित हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *