राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्टी कार्यलय पहुंचने पर गोतमागर राणा का हुआ स्वागत

रांची: प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय रांची में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव और पूर्व अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने संयुक्त रूप से साथ प्रेस वार्ता कर कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव इंडिया गठबंधन बना करके सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ जो लड़ाई छेड़ा है उसे लड़ने के लिए झारखंड से नेता गौतम सागर राणा ने पुन: राजद की सदस्यता ग्रहण किया है। इसका लाभ झारखंड और बिहार में पार्टी को मिलेगा। इनके आने से झारखंड में पार्टी मजबूत होगी। हमारे नेता इंडिया गठबंधन के अगुवाई कर रहे है इसलिए सीट बटवारे में कोई दिकत नहीं है। सीट के लिए किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। भाजपा को अगर देश से भगाना है तो इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं का मानना है कि सभी दलों को कही न कही सेक्रीफाइस करनी होगी ।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी सीट बंटवारे का निर्णय लेंगे । इन्होंने कहा कि भाजपा कभी धर्म के नाम पर कभी जाति के नाम पर भरम फैला रही है समाज को बांटने का काम कर रही है ।भाजपा स्वयं और प्रधानमंत्री सनातन धर्म को नहीं मान रहे हैं साधु संत विरोध कर रहे हैं चारों शंकराचार्य ने कहा कि यह अनुष्ठान जो हो रहा है सही नहीं है।हमलोग धर्म के विरोधी नहीं है। विरोध तो साधु संत के साथ साथ शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं । भाजपा क्या चाहती है इसका मतलब भाजपा सनातन धर्म को नहीं मानती है । चारों शंकराचार्य नाराज हैं एक सवाल के जवाब में इन्होंने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि देश में सबसे अधिक संपत्ति वाले भाजपा के अनेकों नेता हैं लेकिन कभी भी भाजपा नेताओं के यहां ईडी और सीबीआई की छापामारी नहीं होती है, विपक्ष के नेताओं के ऊपर ही आखिर इस तरह की कार्रवाई क्यों हो रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के नेता शरद पवार के खिलाफ कहा था कि शरद पवार चार दिनों में जेल जाएंगे भ्रष्टाचारी हैं और जैसे ही अजीत पवार ने भारतीय जनता पार्टी से साठ गांठ किया उन्हें डिप्टी सीएम बना दिया गया। ईडी और सीबीआई की एक तरफा कार्रवाई है राजद जिसका जोरदार विरोध करती है।
राजद नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि
राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में आज मैं नई जॉइनिंग के समय में यहां आया हूं और संजय जी जो हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं उनके नेतृत्व में आज मेरा यहां स्वागत भी हुआ आज के धर्म की राजनीति का व्यापार किया जा रहा है राजनीति का धर्म एक अलग चीज राजनीति का धर्म है देश में समानता लाना राजनीति का धर्म है। देश में एक साल आना राजनीति का धर्म है गरीबों को ऊपर उठाना चौतरफा खुशियली लाना और शांति लाना लेकिन भारतीय जनता पार्टी की धर्म की राजनीति इस देश में अशांति ला रही है मानसिक विभाजन पैदा कर रही है मुसलमान अल्पसंख्यकों के मन में एक संशय पैदा हो गया है कि हम जो है वह इस नाम पर हमारी उपेक्षा हो रही है तो यह दूरगामी रूप से यह बहुत ही बुरी बात होगी हमारे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि रामकृष्ण और शिव इस देश के जनमानस के नेता इकबाल ने यह कहा कि है राम के वजूद पर हिंद को ने अहले नजर उनको समझते हैं इमामे हिंद कश्मीर के मिलिटेंट लोगों ने कहा कि रामचंद्र जी हमारे नबी थे और राम से इस देश के हिंदुस्तान के वीडियो को कोईशिकायत नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी उनको एक राजनीतिक व्यापार के तहत उनको महिमा मंडित कर रही है और देश में अपने मीडिया के माध्यम से इसको लगातार प्रचारित और प्रसारित कर रही है और जो मुसलमान के खिलाफ विश्व वूमेन करते हैं जो की एक देश की एकता के लिए घातक है वैसे लोगों को भी महिमा मंडित करते हैं अपनी जगह से नहीं हटते हैं तो यह बात एक सिद्ध रूप से है कि पार्लियामेंट इलेक्शन से पहले रामचंद्र जी के नाम का व्यापार किया जा रहा है कि हम ही रामचंद्र जी के पोषक हैं और हम ही रामचंद्र जी के उपासक हैं यह देश नहीं है तो यह जो धर्म की राजनीति है उसके विरोध में इस देश के सबसे बड़े नेता लालू प्रसाद जी हैं जिन्होंने संप्रदाय इक्ता से कभी भी समझौता नहीं किया चाहे उनका एड कितना भी तंग करें सीबीआई कितना भी तंग करें लेकिन भारतीय जनता पार्टी से उन्होंने कोई सहायता सामने या पीछे नहीं मांगी लाल जी के का इस देश की जो एकता है उसके सबसे बड़े नेता लालू जी हैं और आज हम उनके कार्यकर्ता की हैसियत से राजेंद्र में पुणे आए हैं और उनके विचारों को संजय जी के नेतृत्व में जो हमारे प्रदेश अध्यक्ष हैं पूरे राज्य में फैलने के लिए जैसा आदेश मिलेगा वैसा करेंगे।
आज के प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा,युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव,मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, विजय राम, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, महानगर अध्यक्ष कमलेश यादव, मीडिया प्रभारी अंजल किशोर सिंह,साहिल साहनी,राजेश रौशन,चंद्रशेखर भगत सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *