झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने मंत्री दीपिका सिंह पांडेय को सौंपा ज्ञापन

रांची: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में झारखंड राज्य आजीविका चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ एवम झारखंड राज्य एच जी एम कर्मचारी संघ के मुख्य मांगो को लागू करने की मांग को बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुष्प गुच्छ भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मांगों के ज्ञापन के मुताबिक ऑफिस बॉय,ऑफिस अटेंटेंडेंट, हाउस कीपर की मानदेय बीस हजार रूपए ,स्थाई समायोजन करने, सभी अवकाश को वेतन सहित स्वीकृत करने,महिला कर्मचारियों को विशेष अवकाश देने,श्रम नियोजन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित नई वेज रिवीजन के आधार पर इस संवर्ग को प्रतिदिन 783 रुपए की दर से दैनिक वेतन देने की गई। राज्यकर्मियों की भाती सभी सुविधाए देने, की मांग पत्र सौपी गई। वही झारखंड राज्य एच जी एम कर्मचारी संघ के लिए भी महासंघ मंत्री को मांग पत्र सौंपा गया। जिसमे उन्हे एन आर एल एम में इनके संवर्ग को समायोजित करने, JSLPS द्वारा माह मई 24 में निर्गत पत्र जिसमे JSLPS द्वारा इनके एमओयू को 31,3,25 तक ही लागू रहेंगे, उक्त पत्र को रद्द करने की बात कही गई। 60 वर्ष नौकरी की गारंटी की मांग की गई। इस संवर्ग का स्थाई समायोजन करने,राज्यकर्मियों की सभी सुभिधाए देने की मांग की गई। मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा महासंघ की आश्वस्त किया गया की आपके मांगों पर कारवाई की जाएगी। मंत्री से मिलनेवालो में महामंत्री सुनील कुमार साह, सम्मानित अध्यक्ष,मुक्तेश्वर लाल संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह,संघ के अध्यक्ष आशीष रंजन, महासचिव श्रीमती सुरैया, कल्पना देवी, ताराचंद साह,, ,इकबाल कुरेशी,दीपक कुमार , चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव भरत उरांव,रिंकु कुमार,राहुल कुमार, आशीष, छोटू राम,मुकेश कुमार,रंजय कुमार,संदीप टोप्पो, नेदू कुजूर,सरिता कुमारी, गीता देवी, बलमती कुमारी,अरुण बड़ाइक, उपेंद्र कुमार,बसंत लुगुन,अनूप तोपोनो,तपेश कुमार मंडल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *