पत्रकारहित में विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों पत्रकारों ने भरी हुंकार

रांची: राजधानी स्थित विधानसभा के सभागार में झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिट का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हो गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने की और संचालन प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अरविंद प्रताप ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर आगत अतिथियों में पूर्व b मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, वरिष्ठ पत्रकार संरक्षक सदस्य हरिनारायण सिंह, संरक्षक सदस्य, राजेश तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत गुप्ता, प्रदेश महासचिव राजीव नयनम, संरक्षक सदस्य प्रेम शंकरण, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, संरक्षक सदस्य आनंद कुमार, यूनियन के महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर झारखंड के विभिन्न इलाकों से आये सैकड़ों पत्रकारों को अंगवस्त्र दे कर यूनियन की तरफ से सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य अतिथियों को भी गुलाब का फूल और अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि आज पत्रकार कई चुनौतियों से गुज़र रहे हैं जिसका समाधान आवश्यक है। इसलिए यूनियन अभियान चलाएगी की पत्रकार सुरक्षा कानून सहित चार सूत्री मांगों को राज्य में पत्रकारहित मे सरकार अविलम्ब लागू करे। यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह संरक्षक रजत गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों का हक सरकार को देना पड़ेगा यह लंबे समय से की जा रही उनकी जायज मांगें हैं। यूनियन के प्रदेश महासचिव राजीव नयनम ने संगठन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वक्त की मांग है कि सरकार पत्रकारों को उनका हक दे। वहीं यूनियन के संरक्षक सदस्य हरिनारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार बड़ी चुनौतियों के साथ काम कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार राजेश तोमर ने कहा कि संगठित हो कर ही मंजिल तक पँहुच जा सकता है। आनंद कुमार ने कहा कि निसन्देह यूनियन पत्रकारहित में बेहतर काम करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। यूनियन के महानगर के अध्यक्ष सह प्रेस क्लब के सचिव जावेद ने पत्रकारों की बीमारियों में मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मदद करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम कोडरमा के वरिष्ठ पत्रकार और यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के समापन भाषण के साथ सम्पन्न हो गया। सम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिलों से आये सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य रूप से यूनियन महिला विंग की प्रभारी अध्यक्ष छंदों श्री, अभिषेक सिंहा, सुधीर पाल, धीरेंद्र चौबे, प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, विनय राज, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, मनोज मिश्रा, क्यूम खान, गौरी शंकर झा, सतीश कुमार, उमेश प्रताप, उदय चौहान, चंद्रकांत गिरी, श्रीमंत चटर्जी, केदार महतो, प्रदीप महतो, रवींन्द्र साहू, शिव शंकर साहू, राम प्रसाद, साबिर अंसारी, अमरनाथ पाठक, दिलीप बनर्जी, राकेश कुमार, श्रीकांत, संजय बड़ाईक, उमा शंकर सिंह, उज्ज्वल साहू, मिथलेश सिन्हा, शशिकांत बड़ाईक, सुदीप सिंह, जावेद खान, एम राही, अब्दुल गफ्फार, सुदामा प्रधान, सूरज गुप्ता, राजू सिंह सहित राज्य भर से सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *