विश्व महिला दिवस पर आरोग्यम हॉस्पिटल में लगाया गया मुफ़्त मेगा हेल्थ चेकअप कैंप, कई महिला कर्मी सम्मानित

हजारीबाग : स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से ही समाज में खुशहाली और समृद्धि आएगी। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अपने सामाजिक दायित्व निर्वाहन अंतर्गत हजारीबाग के एकमात्र सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुफ्त एकदिवसीय मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया और विश्व महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल में कार्यरत सभी महिला कर्मियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कैंप अस्पताल कैंपस में स्थित आईवीएफ सेंटर में आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपनी चिकित्सीय जांच के साथ मुफ्त ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, दवाइयां की दवाई का लाभ उठाया। कैंप में पहुंची कई निसंतान दंपतियों ने संतानोत्पत्ति की अक्षमता पर अनुभवी चिकित्सकों का परामर्श प्राप्त किया। आरोग्यम हॉस्पिटल की महिला कर्मियों को महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजना शरण, डॉ.सुधा भेंगरा, जया सिंहने संयुक्त रूप से गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी महिला कर्मी गदगद हो गई और प्रबंधन के प्रति आभार जताया ।

इस कैंप में आरोग्यम हॉस्पिटल की लोकप्रिय महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजना शरण, डॉ.सुधा भेंगरा और डॉ.अनामिका दीप सेवाएं दी और महिला संबंधी बीमारियों के चिकित्सीय जांच के साथ महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। कैंप के दौरान अन्य प्रकार की महिला हेल्थ चेकअप में भी हॉस्पिटल की ओर से 50% की रियायत दी गई। जांच शिविर के बाबत आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि किसी भी परिवार के लिए इस परिवार की महिला विशेष होती हैं और महिलाएं परिवार के सभी लोगों का पूरा ख्याल रखती हैं। ऐसे में समाज की महिलाओं का ख्याल रखने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रखने के लिए हर साल की तरह इस साल भी हमारे आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा इस कैंप के माध्यम से महिला स्वास्थ्य जागरूकता के लिए एक पहल की गई जिसमें एक सौ से अधिक मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया और इस कैंप को सफल और सार्थक बनाया ।

कैंप को सफल बनाने में आरोग्यम हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह, प्रबंधन से जुड़े रवि सिंह, मार्केटिंग से जुड़े राजीव रंजन और राकिब फ़ैजी सहित अस्पताल कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा ।

उद्घाटन करते अतिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *